चांद पर मानव मिशन भेजने का ISRO का पूरा प्लान क्या है?
जानें अब तक क्या-क्या तैयारी हो चुकी चांद पर मानव मिशन भेजने का ISRO का पूरा प्लान क्या है? जानें अब तक क्या-क्या तैयारी हो चुकी है
सोमनाथ ने कहा, 'भारत का विजन 2047 हमारे स्पेस प्रोग्राम को बदलने और हमारी स्पेस इकोनॉमी का विस्तार करने के लिए एक ऐतिहासिक और दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दिखाता है. यह एक ऐसे भविष्य के बारे में बात करता है जहां आर्थिक विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और तकनीकी नवाचार अंतरिक्ष से संचालित होता है.' उन्होंने बताया कि भारत में 450 निजी कंपनियां स्पेस सेक्टर, लॉन्चिंग और सैटेलाइट बिल्डिंग में शामिल हैं.
भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO के प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि 2040 तक चंद्रमा पर एक भारतीय को उतारने का हमारा लक्ष्य 'ह्यूमन स्पेस एक्सप्लोरेशन को लेकर हमारे समर्पण और आने वाली पीढ़ी के लिए एक शक्तिशाली प्रेरणा को दिखाता है'. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में भारतीय अंतरिक्ष संघ की ओर से आयोजित इंडियन स्पेस कॉन्क्लेव में यह बात कही.
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत अगले महीने सूर्य के लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से एक सैटेलाइट लॉन्च करेगा. भारत का सौर मिशन पहले ही शुरू हो चुका है. सूर्ययान आदित्य एल-1 इस साल की शुरुआत में सूर्य के चारों ओर अपनी कक्षा में पहुंच गया था.
0 टिप्पणियाँ